Isreal Hamas War and India: गाज़ा पट्टी (Gaza Strip) पर कब्जे को लेकर इज़राइल और हमास आतंकियों के बीच जंग करीब दो हफ्तों से जारी है। गाजा पट्टी के अल अहली अरब अस्पताल (Al Ahli Arab Hospital) पर हुए मिसाइल अटैक (Missile Attack) में करीब 500 जिंगदियों की कुर्बानी लेने के बाद भी जंग का दानव शांत होने का नाम नहीं ले रहा। उधर हमास का भी एक ही लक्ष्य रहा है, इजरायल को अधिक से अधिक नुकसान पहुंचाना। लेकिन, उसके आतंकी मंसूबों से भारत भी अछूता नहीं रहा। फर्क इतना है कि भारत (India) में हमास का यह हमला हथियारों से नहीं, बल्कि साइबर स्पेस (Cyber Space) से किया गया था। इसे इंटरसेप्ट (Intercept) किया इजरायल की खुफिया एजेंसी मोसाद (Mossad) ने। मोसाद के एक ‘मेसेज’ ने पहली बार भारत की सुरक्षा एजेंसियों में हलचल पैदा कर दी। जिसके बाद रॉ (RAW), आईबी (IB) और ईडी (ED) ने मिलकर दुनिया के इस सबसे खतरनाक आतंकी संगठन को उसी के खेल में मात ले दी।