Israel Yemen News: हिजबुल्लाह (hezbollah) का टॉप आका हसन नसरल्लाह शुक्रवार को ढेर (hassan nasrallah dead) हो चुका है…इजरायल (israel) लगातार अपने दुश्मनों पर नॉनस्टॉप बम बरसा रहा है…रविवार को करीब हिजबुल्लाह (hezbollah) के 100 से ज्यादा लोगों की मौत हुई…करीब 400 लोग जख्मी हो गए…हिजबुल्लाह के आका नसरल्लाह को उड़ाने के बाद इजरायल ने उन लोगों को टारगेट किया जिन्होंने गाजा (israel gaza war) में हमास (hamas) का साथ देने की कोशिश की…इस वक्त मध्य एशियाई देशों के हालात अच्छे नहीं है…रोज आती युद्ध और हमले की खबरों से मध्य एशिया में बढ़ते तनाव का प्रभाव दुनियाभर में दिख सकता है…फिलहाल यमन पर इजरायली एयरक्राफ्ट से बम (israel air strike yemen) गिराए गए हैं.