Israel VS Iran: इजराइल ने 25 दिन बाद ईरान पर पलटवार किया है. उसने ईरान की राजधानी तेहरान समेत 4 शहरों पर हमला किया. इजराइल के निशाने पर ईरान के सैन्य ठिकाने भी रहे. सबसे खास बात यह है कि पीएम नेतन्याहू खुद ईरान पर हमले की मॉनिटिरिंग कर रहे थे. उनके साथ इजराइल के रक्षा मंत्री योव गैलेंट भी मौजूद थे. 1 अक्टूबर को ईरान ने इजराइल पर हमला किया था. इजराइल ने अब उसी का जवाब दिया है.
Iran’s military has confirmed that Israeli strikes on the country targeted military bases in Ilam, Khuzestan and Tehran provinces, causing “limited damage.” The statement from Iran’s armed forces was read aloud on state television, which showed no images from the sites of the attacks.
Iran’s military claimed its air defences limited the damage inflicted by Israel’s strikes.