इज़रायल ने कतर की राजधानी दोहा में हमास के मुख्यालय पर हवाई हमला किया था. हालांकि, इस हमले में हमास की लीडरशिप बच गई. हमास की लीडरशिप के सफाए के लिए इज़रायल का ये हमला नाकाम रहा. लेकिन, इस हमले के बाद से मिडिल ईस्ट में हालात विस्फोटक होते जा रहे हैं. इज़रायली हमले के खिलाफ अरब और मुस्लिम देश कतर में एकजुट हुए, जहां पर उन्होंने इज़रायल के खिलाफ एक मंच तैयार करने की बात कही है. इसको लेकर, ईराक के प्रधानमंत्री मोहम्मद शिया अल-सुदानी ने अरब देशों से इज़रायल के खिलाफ एक इस्लामिक सेना का गठन करने का आह्वान किया है.
