Israel-Iran War: ईरान ने हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह के मारे जाने के बाद इजरायल पर सैकड़ों मिसाइलों से हमला किया था और अब इजरायल उनका बदला ले रहा है। इस हमले को लेकर इजरायली डिफेंस फोर्सेज की तरफ से एक ट्वीट भी किया गया। इसमें इजरायली सेना ने कहा कि ईरानी शासन द्वारा इजराइल के खिलाफ महीनों से लगातार किए जा रहे हमलों के जवाब में, इजरायली सेना ईरान में सैन्य ठिकानों पर सटीक हमले कर रहे हैं। ईरानी शासन और क्षेत्र में उसके प्रतिनिधि 7 अक्टूबर से लगातार इजराइल पर हमला कर रहे हैं। इजरायल द्वारा ईरान पर किए गए हमलों के बाद अब मिडिल ईस्ट में तनाव के हालात बन गए हैं। ईरान, इराक और इजरायल तीनों ने ही अपना एयरस्पेस बंद कर दिया है। अगले आदेश तक सभी फ्लाइट्स कैंसिल कर दी गई हैं।
After the killing of Hezbollah chief Hassan Nasrallah, Iran launched an attack on Israel with hundreds of missiles, and now Israel is retaliating. The Israeli Defense Forces shared a tweet regarding the attack, stating, “In response to the continuous attacks by the Iranian regime against Israel over recent months, the Israeli army is conducting precision strikes on military bases within Iran.” Since October 7, Iran and its regional proxies have been consistently targeting Israel.
Following Israel’s recent strikes on Iran, tensions have escalated in the Middle East. Iran, Iraq, and Israel have all closed their airspace, and all flights have been canceled until further notice.