Israel Lebanon War: इजरायली सेना (Israeli Army) ने एक बयान में कहा, “कैप्टन एतान इत्ज़हाक ओस्टर, उम्र 22 वर्ष… लेबनान (Israel Lebanon War) में लड़ाई के दौरान शहीद हो गए।” मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस्राइल ने सीरिया की राजधानी दमिश्क में एक फ्लैट पर हमला कर हसन नसरल्ला (Hassan Nasrallah) के दामाद हसन जफर अल कासिर को ढेर कर दिया। हिजबुल्ला (Hezbollah) ने भी हसन की मौत की पुष्टि की है।