Israel Iran War: मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस्राइल ने सीरिया की राजधानी दमिश्क में एक फ्लैट पर हमला कर हसन नसरल्ला के दामाद हसन जफर अल कासिर को ढेर कर दिया। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा कि वह ईरान के परमाणु कार्यक्रम से संबंधित ठिकानों पर इस्राइल के किसी भी हमले का समर्थन नहीं करेंगे। जी-7 देशों के नेताओं के साथ फोन पर पश्चिम एशिया की स्थिति पर चर्चा के बाद पत्रकारों से बातचीत में बाइडन ने यह बात कही। बाइडन से चर्चा के दौरान जी-7 नेताओं ने ईरान के हमले की निंदा की। बाइडन ने दोहराया कि वह इस्राइल के पूर्ण समर्थन में खड़े हैं। हिजबुल्लाह ने कहा कि उसने उत्तरी इजरायल में बेत हिलेल के ऊपर उड़ रहे इजरायली सैन्य हेलीकॉप्टर पर सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइलें दागीं, जिससे उसे पीछे हटना पड़ा। हिजबुल्लाह ने यह नहीं बताया कि बुधवार को हेलीकॉप्टर पर उसकी मिसाइल लगी थी या नहीं, और इजरायली सेना की ओर से भी तत्काल कोई टिप्पणी नहीं की गई।