Iran Israel War के बाद Iran में करीब 2,000 से ज्यादा मौलानाओं ने Trump का खून बहाने को धार्मिक रूप से वाज़िब ठहराया है. इन मौलानाओं ने Trump के कत्ल का समर्थन भी किया है, जो ये दिखाता है कि Iran के धार्मिक तंत्र में ट्रंप को लेकर बयानबाज़ी और ज्यादा तेज़ हो गई है. आपको बता दें कि इससे पहले Iran में Ayatollah Khamenei द्वारा नियुक्त किए गए टॉप 10 मौलानाओं ने Trump के खिलाफ Fatwa जारी किया था.