Israel Iran War: ईरान और इजरायल कई सालों से सीधे युद्ध (israel iran yudh) करने से बचते नजर आ रहे थे…लेकिन अब हालात उलट हैं…पिछले दिनों ईरान ने इजरायल पर 100 से अधिक मिसाइलें (iran missile attack on israel) दाग दी…जिसने दोनों देशों को आमने सामने खड़ा कर दिया.इजरायल ने हमास (hamas) के बाद हिजबुल्लाह के खात्मे के लिए दक्षिणी लेबनान में (israel attack lebanon) बम गोले बरसाए फिर यमन (yemen) के हुति पर हमले किए गए…लेकिन अब वॉर ईरान इजरायल (iran israel war) में है…मिडिल ईस्ट के सभी देशों में तनाव की स्थिति है…दुनियाभर के देशों की बड़ी ईंधन की खपत ईरान (iran) और सउदी अरब (saudi arab) से पूरी होती है…इसलिए इस तनाव की वजह से हर वो देश जो मिडिल ईस्ट के देशों से तेल खरीदता है…उसे फर्क पड़ेगा ही.