ईरान से जुड़े हैकर समूह हंडाला ने इज़रायल को लेकर एक बहुत बड़ा दावा किया है. हंडाला ने इज़रायल के पूर्व पीएम नफ्ताली बेनेट के फोन को हैक करने का दावा किया है. हंडाला का कहना है कि उसने बेनेट के फोन को हैक करके उससे खुफिया जानकारी जुटाई है. इसको लेकर हंडाला ने अपने एक बयान में कहा कि इज़रायल के पूर्व प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट के टेलीग्राम अकाउंट को हैक कर लिया है. हंडाला का कहना है कि उसने नफ्ताली बेनेट के फोन में सेंधमारी कर ल है. इसको लेकर हंडाला ने अपने बयान में कहा कि साइबर सुरक्षा के मामले में एक वक्त पर तुम्हें अपने आप पर घमंड था और तुमने दुनिया में अपनी विशेषज्ञता दिखाई थीं और तो और, यह कितनी अजीब बात है कि आपका iPhone 13 इतनी आसानी से हंडाला के हाथ लग गया. तुम्हारे सारे घमंड और शेखी बगारने के बावजूद, तुम्हारा डिजिटल किला एक कागज़ के पेपर की दीवार से ज्यादा कुछ नहीं है, जो टूटना का इंतज़ार कर रही है.
