Israel Iran War: इज़राइल और ईरान के बीच तनाव (israel iran conflict) बढ़ता जा रहा है। हाल ही में इज़राइली फाइटर जेट्स (israel fighter jet) ने ईरान (iran) के सैन्य ठिकानों और मिसाइल उत्पादन केंद्रों पर हमला किया, जो तेहरान के बड़े बैलिस्टिक मिसाइल हमले (tehran blast) के जवाब में था। इज़राइली मिलिट्री चीफ, लेफ्टिनेंट जनरल हरजी हालेवी ने सख्त लहजे में कहा कि अगर ईरान ने इज़राइल पर मिसाइल हमला (iran missile attack on israel) दोहराया, तो वो ईरान (iran) पर पहले से ज्यादा कड़ा हमला करेंगे।