इज़रायल हमास युद्ध के बीच इज़रायली एयरफोर्स ने यमन के भीतर हूती के ठिकानों पर करीब 10 हवाई हमले किए हैं. हूतियों पर इज़रायल का ये अभी तक का सबसे बड़ा हमला है. इज़रायली मीडिया के मुताबिक, राजधानी सना में मिलिट्री टारगेट पर हमला किया गया. इस हमले में इज़रायल ने हूती की समूची राजनीतिक और मिलिट्री लीडरशिप का सफाया करने का दावा किया है. इज़रायली मीडिया का दावा है कि इज़रायली एयरफोर्स के हमले में हूती के प्रधानमंत्री अहमद अल-राहावी की मौत हो गई है.
  
  
  
  
  
  