Israel Hezbollah War: IDF ने दावा किया कि उन्होंने शनिवार को दक्षिणी लेबनान में 250 मीटर लंबी आतंकवादी सुरंग को नष्ट कर दिया। इजरायल ने शनिवार रात भी लेबनान में जमकर बम बरसाएं। इजरायली एयर फोर्स ने बेरूत के दक्षिणी इलाकों पर एक दर्जन हवाई हमले किए और पहली बार उत्तरी इलाकों में फिलिस्तीनी शरणार्थी शिविर पर हमला किया। स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार लेबनानी अधिकारियों ने बताया कि कुछ हमले बहुत हिंसक थे। एएफपी की रिपोर्ट के अनुसार लेबनान की राष्ट्रीय समाचार एजेंसी ने कहा, “इजरायली दुश्मन के युद्धक विमानों ने (बेरूत के) दक्षिणी इलाकों में चार बहुत हिंसक हमले किए और च्वेइफ़ात क्षेत्र पर एक एक हमला किया।