इज़रायल गाज़ा युद्ध के बीच यमन के हूतियोंने इज़रायल के अल-लिड यरपोर्ट पर मिसाइल हमला किया है. अल-लिड एयरपोर्ट इज़रायल के जाफ्फा शहर में है. इस हमले को लेकर हूती के प्रवक्ता ब्रिगेडियर जनरल याहा सारी का इस हमले को लेकर कहना है कि हूती के लड़ाकों ने याफा यानी जाफा पर फिलिस्तीन-2 हाइपरसॉनिक बैलिस्टिक मिसाइल से अटैक किया है. ये हमला एकदम सटीक और सफल रहा है. सारी ने अपने बयान में कहा कि इस हमले की वजह से एयरपोर्ट का परिचालन बंद करना पड़ा और लाखों यहूदियों को बम शेल्टर में भागना पड़ा. यह हमला गाज़ा में इज़रायल के मौजूदा हमले, भुखमरी और आक्रमकता के खिलाफ है. फिलिस्तीनियों का समर्थन करना हमारी धार्मिक और नैतिक ज़िम्मेदारी है.
