Israel Palestine Conflict: इजराइल- हमास के बीच युद्ध(israel hamas yudh) चल रहा है. इस युद्ध(israel palestine war) को 11 दिन हो चुके हैं. अब ये युद्ध(israeli war coverage) देशों को मंदी की ओर खीच रहा है. कच्चे तेल, पेट्रोल डीलज की कीमतों से लोगों को भारी फर्क पड़ेगा. यानी की जनता पहले से ही महंगाई(inflation of india) की मार झेल रही थी. अब और ज्यादा परेशानी का सामना करेगी.