Israel Hamas War Update Latest: गाजा पट्टी (Gaza Strip) में हमास और इजराइल के बीच की जंग को एक महीने से ऊपर का वक्त हो गया है। तबाही का मंजर सिर्फ गाजा और वेस्ट बैंक (west bank) में ही नजर नहीं आ रहा बल्कि तेल अबीव (tel aviv) समेत कई इजराइली शहरों (israeli cities) में भी हाल कुछ खास अच्छे नहीं हैं। ऐसे में अपने शहरों की ज़िंदगी को फिर से पटरी पर लाने के लिए इजराइल ने भारत से मदद मांगी है। इजराइल को भारत से करीब एक लाख ब्लू कॉलर वर्कर (blue collar worker) चाहिए।