Israel Hamas War: इज़रायली सेना ने 80,000 से ज्यादा रिज़र्व सैनिक की लामबंदी का ऐलान किया है. इज़रायली सेना गाज़ा सिटी पर हमले की तैयारी कर रही है. हालांकि, ऑस्ट्रेलिया, जर्मनी, इटली, न्यूज़ीलैंड और ब्रिटेन ने गाज़ा शहर पर हमले को लेकर इज़रायल की निंदा की है. गाज़ा शहर पर हमला करना इज़रायल के लिए एक बहुत बड़ी भूल साबित हो सकता है. क्योंकि, मौजूदा समय में इज़रायली सेना पहले ही सैनिकों की किल्लत से जूझ रही है. इज़रायली मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक महीने के भीतर इन सभी रिज़र्व सैनिकों को आइडीएफ के पास रिपोर्ट करना होगा. लेकिन, कई जानकार मानते हैं कि युद्ध की शुरुआत के दौरान जिस स्तर पर इज़रायली रिज़र्व सैनिकों ने युद्ध में हिस्सा लिया था. उसके मुकाबले इस लामबंदी में बेहद ही कम संख्या में इज़रायली रिज़र्व सैनिक इक्कट्ठा होंगे.