इज़रायल हमास युद्ध के बीच इज़रायली सेना गाज़ा शहर पर हमले की तैयारी कर रही है. इसी बीच, गाज़ा में हमास की सैन्य शाखा अल-कासिम ब्रिगेड्स इज़रायली सेना पर भीषण हमले कर रही है. गाज़ा में इज़रायली सेना को भारी नुकसान हो रहा है. इसको लेकर, इज़रायल के सुरक्षा मंत्रालय ने भी मान लिया है कि गाज़ा पर हमला करना इज़रायली सेना के लिए एक बहुत बड़ी मुसीबत बन चुका है. युद्ध की शुरुआत से लेकर अब तक इज़रायली सेना के सैकड़ों सैनिक मारे गए और घायल हुए हैं.