इज़रायल हमास युद्ध के बीच यमन के हूतियों ने तेल अवीव पर मिसाइल हमला किया है. हूतियों ने इस हमले में एक नई मिसाइल का इस्तेमाल किया है. 22 अगस्त 2025 को हूती ने इज़रायल पर एक मिसाइल अटैक किया था और जैसे-जैसे ये मिसाइल इज़रायल की तरफ आगे बढ़ी तो. अचानक से ये मिसाइल टूटकर टुकड़ों में बंटने लगी तो इज़रायल के एयर डिफेंस सिस्टम को धोखा हो गया. उसने मिसाइल के बिखरने के रूप में समझा, जिसकी वजह से इन्हें इंटरसेप्ट करने के कम से कम 2-3 कोशिशें नाकाम हो गईं. जब बाद में इस मिसाइल के बारे में पता चला तो ये क्लस्टर मिसाइल निकली, जिसके बाद इज़रायली सेना से लेकर नेत्तन्याहू तक हड़कंप मच हुआ है. यहीं से साफ हो गया कि अब हूती को रोक पाना इज़रायल के लिए और ज्यादा मुश्किल हो जाएगा क्योंकि, उसने इज़रायल पर क्लसटर बमों से हमला शुरू कर दिया है.
  
  
  
  
  
  