हमास ने इज़रायली बंधक गाय गिलबोआ दलाल का वीडियो जारी कर दिया है, जिसकी वजह से पूरे इज़रायल से लेकर अमेरिका तक हड़कंप मचा हुआ है. अल-कासिम ब्रिगेड्स ने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है टाइम इज़ रनिंग आउट …! इज़रायली बंधक गिलबोआ ने इस वीडियो के ज़रिए सीधे इज़रायली सरकार और जनता से एक भावुक अपील की है. बंधक गिलबोआ का कहना है कि सरकार को तुरंत युद्ध रोकना चाहिए. अगर ऐसा नहीं हुआ तो मुझे मिलाकर सभी बंधक मारे जाएंगे.
  
  
  
  
  
  