इज़रायल हमास युद्ध के बीच इज़रायली सेना ने गाज़ा शहर पर हमले की शुरुआत कर दी है. हालांकि, इससे पहले ईरान के साथ युद्ध के दौरान इज़रायल के एयर डिफेंस सिस्टम ईरानी मिसाइलों को पूरी तरह रोक नहीं पाए थे. ईरानी मिसाइलों ने इज़रायल के भीतर जमकर तबाही मचाई थी. यही वजह है कि अब इज़रायल ने अपने नए एयर डिफेंस सिस्टम आयरन बीम को मैदान में उतार दिया है. इज़रायल के रक्षा मंत्रालय के मुताबिक, आयरन बीम को पूरी तरह से पूरे इज़रायल भर में तैनात कर दिया गया है और इसकी सभी बैटरीज़ को आने वाले महीनों में तैनात कर दिया जाएगा. आयरन बीम अभी तक के सबसे मॉर्डन एयर डिफेंस सिस्टम्स में से एक है.