इज़रायल हमास युद्ध के बीच पीएम बेंजामिन नेत्तन्याहू ने धमकी दी है कि अगर इज़रायली बंधकों को नहीं छोड़ा गया तो गाज़ा शहर को समतल करके मलबे के ढेर में तब्दील कर देंगे. इसी कड़ी में अब इज़रायल के रक्षा मंत्री ने गाज़ा शहर को लेकर एक बहुत बड़ा बयान दिया है, जो आने वाली एक बड़ी तबाही का संकेत है. दरअसल, इज़रायल के रक्षा मंत्री इज़रायल का्टज़ का कहना है कि आज रात गाज़ा शहर के आसमान में एक ताकतवर चक्रवात टकराएगा और आतंक के टावरों की छतें हिल जाएंगी. ये गाज़ा में हमास के हत्यारों और बलात्कारियों और विदेशों में लग्ज़री होटलों के लिए आखिरी चेतावनी है: सभी बंधकों को रिहा करें और अपने हथियार डाल दें या गाज़ा पूरी तरह से बर्बाद हो जाएगा और तुम्हारा समूल नाश हो जाएगा.