Israel Beirut Attack: अमेरिका के सेंट्रल कमांड के चीफ, जनरल माइकल कुरिल्ला, लेबनान के साथ चल रहे संघर्ष और ईरान के साथ बढ़ते तनाव के बीच इजरायल के दौरे पर पहुंचे। इजरायली डिफेंस फोर्सेज (IDF) ने 7 अक्टूबर को जानकारी दी कि जनरल कुरिल्ला इजरायल में “स्थिति का आकलन” करने आए थे। अपनी इस यात्रा के दौरान उन्होंने IDF के चीफ हरजी हलेवी से मुलाकात की। माना जा रहा है कि यह मुलाकात उस समय हो रही है, जब क्षेत्र में तनाव बढ़ रहा है और इजरायल-लेबनान सीमा पर संघर्ष जारी है। इसी बीच हिज़बुल्लाह ने दावा किया है कि उसने इजरायल के मध्य भाग में रॉकेट दागे हैं। उनका कहना है कि उन्होंने तेल अवीव के पास IDF के ग्लिलोट बेस को निशाना बनाया, जो इजरायल की सिग्नल इंटेलिजेंस यूनिट 8200 का मुख्यालय है। यह बेस मोसाद मुख्यालय के पास स्थित है। IDF के मुताबिक, इस हमले में पाँच रॉकेट दागे गए, जिनमें से कुछ को इंटरसेप्ट कर लिया गया और बाकी रॉकेट खुले इलाकों में गिरे, जिससे कोई बड़ी क्षति या घायल होने की सूचना नहीं है।
U.S. Central Command Chief visited Israel amid Lebanon clashes and tensions with Iran. IDF on Oct 7 said General Michael Kurilla was in Israel for ‘situational assessment’. Kurilla met with IDF Chief Herzi Halevi during his visit to Israel. Hezbollah said it fired rockets on central Israel last evening, claiming to have targeted the IDF’s Glilot base near Tel Aviv. The base is home to the IDF’s signals intelligence Unit 8200, and is adjacent to the Mossad headquarters. The IDF said five rockets were launched in the attack, some of which were intercepted and the rest struck open areas, causing no injuries or major damage. Watch to know more