Israel attacks Iran: ईरान ने हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह के मारे जाने के बाद इजरायल पर सैकड़ों मिसाइलों से हमला किया था और अब इजरायल उनका बदला ले रहा है। इस हमले को लेकर इजरायली डिफेंस फोर्सेज की तरफ से एक ट्वीट भी किया गया। इसमें इजरायली सेना ने कहा कि ईरानी शासन द्वारा इजराइल के खिलाफ महीनों से लगातार किए जा रहे हमलों के जवाब में, इजरायली सेना ईरान में सैन्य ठिकानों पर सटीक हमले कर रहे हैं। ईरानी शासन और क्षेत्र में उसके प्रतिनिधि 7 अक्टूबर से लगातार इजराइल पर हमला कर रहे हैं।