Israel Attacks Hezbollah: इस्राइल ने लेबनान पर ताबड़तोड़ हवाई हमले (israel attack on lebanon) कर हिजबुल्ला के कई शीर्ष कमांडरों का खात्मा (Hezbollah Leader Killed) कर दिया है। इस्राइल और ईरान (Israel Iran War) समर्थित समूह के बीच तनातनी चरम पर है। इस बीच, भारत में ईरान के राजदूत डॉक्टर इराज इलाही का हिजबुल्ला (iran on nasrallah death) के प्रति प्रेम उमड़ आया। उन्होंने इस्राइल द्वारा हिजबुल्ला को आतंकवादी संगठन बताए जाने की निंदा की। साथ ही इस कदम को नरसंहार, रक्तपात और निर्दोष नागरिकों पर हमला करने के लिए एक बहाना बताया। इतना ही नहीं, ईरानी दूत ने इस बात पर भी जोर दिया कि हिजबुल्ला (iran on hezbollah) एक राजनीतिक दल है न कि आतंकवादी समूह।