Bihar By Election 2024: बिहार में 4 सीट पर उपचुनाव (Bihar Up Chunav) की तैयारियां हो रही हैं…ये 2025 बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Election 2024) से पहले बिहार की एक धुंधली तस्वीर होगी…इंडी गठबंधन (India Alliance) के सामने अपनी तीनों सीट बचाने की लड़ाई होगी…NDA और जनसुराज किसी का गेम बिगाड़ेंगे और कुछ अपना बनाएंगे…लेकिन ओवैसी उधर महाराष्ट्र (Owaisi In Maharashtra) के बाद यहां भी JDU-RJD का गेम बिगाड़ने पहुंच गए हैं…मुकाबला दिलचस्प होने वाला है…आज इस वीडियो को देखिए और समझिए कि बिहार (Bihar By Election) में आखिर पलड़ा किसका भारी है.अगले साल बिहार में विधानसभा चुनाव हैं…लेकिन उससे पहले 4 सीटों पर उपचुनाव की तैयारियां चल रही हैं…NDA ने तीसरी बार केंद्र में सरकार जरूर बना ली हो…लेकिन इंडी गठबंधन इस बार पहले से मजबूत भूमिका में है…और इस उपचुनाव के नतीजों से पार्टियों को उनकी ताकत का अंदाजा हो जाने वाला है…
