Iran US Tension: खामनेई का वो मौलाना, जिसने ट्रंप को दे डाली ये धमकी!

ईरानी एजेंसियों ने हज़ारों प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लेकर उन्हें जेल में डाल दिया है.

ईरान में विरोध-प्रदर्शन को पूरी तरह से दबा दिया गया है. इसी बीच, ईरानी एजेंसियों ने हज़ारों प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लेकर उन्हें जेल में डाल दिया है. ट्रंप कह चुके हैं कि अगर ईरान ने प्रदर्शनकारियों को मारा या फांसी दी तो वो सैन्य हस्तक्षेप करेंगे. इसी बीच ईरान के सुप्रीम लीडर अयातोल्लाह खामनेई के करीबी मौलाना अयातोल्लाह अहमद खातमी ने मांग की है कि देशभर में विरोध-प्रदर्शनकारियों को

सूली पर टांग दिया जाना चाहिए. बता दें कि खातमी के बयान को ईरान के सरकारी रेडियो ने प्रसारित किया है, जिसमें वो ये कहते हुए नज़र आ रहे हैं कि हथियारबंद पाखंडियों को मौत के घाट उतार देना चाहिए.

और पढ़ें