ईरान इज़रायल युद्ध के बाद ईरान के परमाणु कार्यक्रम को लेकर ईरान और अमेरिका के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है. इस सब के बीच, ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेजेश्कियन ने कहा है कि ईरान उन परमाणु ठिकानों को पहले से कई गुना और ज्यादा मजबूत बनाएगा, जिन पर इज़रायल और अमेरिका ने हमला किया था. पेजेश्कियन के इतर, ईरान की एटॉमिक एनर्जी ऑर्गानाइजेशन ऑफ ईरान यानी एइओआई के मुखिया मोहम्मद इस्लामी ने कहा है कि ईरान 8 नए परमाणु पावर प्लांट लगाने जा रहा है, ये रूस के सहयोग से लगाए जाएंगे, ताकी स्वच्छ और टिकाऊ ऊर्जा क्षेत्र के विस्तार को बढ़ावा दिया जा सके. इसको लेकर, इस्लामी ने कहा कि तेहरान और रूस के बीच हुआ ये नया समझौता ईरान में 8 नए परमाणु पावर प्लांट्स का रास्ता खोल देगा. यह कदम ईरान-रूस के बीच में गहरे होते परमाणु सहयोग और ऊर्जा सुरक्षा औऱ स्वतंत्रता के साझा लक्ष्यों को और मजबूत करता है.
