Iran-Israel War: ईरान-इजरायल के बीच जारी जंग खत्म होता नहीं दिख रहा है… पिछले तीनों से लगातार एक-दूसरे पर अटैक कर रहे हैं…लेकिन इस बीच ईरान ने अपने देश के अंदर भी एक ऑपरेशन जारी कर रखा है… और वो है मोसाद के जासूसों को खत्म करने का…ईरान ने जासूसी के संदेह में दर्जनों लोगों को गिरफ़्तार किया है…क्योंकि ईरान को इन लोगों पर संदेह है कि… ये सभी लोग इजरायली खुफिया एजेंसी मोसाद के लिए काम कर रहे हैं…जबकि सोमवार यानी 16 जून को, दो साल पहले जासूसी के आरोप में गिरफ़्तार किए गए… एक व्यक्ति को फांसी दे दी गई… फांसी की सजा देकर ईरान ने ये मोसाद के जासूस को ये संदेश देने की कोशिश की है कि…ईरान में रह कर ऐसा कुछ भी करते है तो… इसके लिए कोई माफी नहीं होगी…तो आइए जानते हैं इस रिपोर्ट में क्या है पूरा मामला और ईरान ऐसा क्यों कर रहा है…