Israel Iran Yuddh: आज आपको इस वीडियो में पता चल जाएगा…कि ईरान पर इजरायल जो हमला (israel attack iran) करने वाला था…आखिर उसका प्लान किसने लीक किया होगा…उस प्लान में हमले के किन तरीकों की बात की गई थी…डाटा लीक होने के बाद नेतन्याहू (benjamin netanyahu) के क्यों छूटने लगे हैं पसीने.सबकुछ आगे.बीते दिनों में हिजबुल्लाह (hezbollah) ने इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू (benjamin netanyahu) के घर पर हमला करने की कोशिश कर दी…हालांकि हिजबुल्लाह (hezbollah) से कई आगे सोच रखता है इजरायल…किसी के हताहत की खबर नहीं है…लेकिन हिजबुल्लाह (hezbollah) को इसका मुंहतोड़ जवाब इजरायल बेरूत में हमलों (israel beirut strike) से दे रहा है…. इजरायल इन दिनों लेबनान (lebanon) के आतंकी संगठन हिजबुल्लाह के अहम ठिकानों पर हमले (israel attack hezbollah) कर रहा है…इजरायल ने बेरुत के लोगों को बेरुत छोड़ने की नसीहत दी है…मतलब साफ है इजरायल जरूर बेरुत में कुछ बड़ा हमला करने की तैयारी में है…पिछले दिनों हमास का टॉप कमांडर सिनेवार को निपटाने के बाद…अब इजरायल हिजबुल्लाह की कमर तोड़ना चाहता है….