इजराइल वैसे तो इस समय हिजबुल्लाह के खात्मे के मिशन में है, लेकिन जब इजराइल ने हिजबुल्लाह के चीफ हसन नसरल्लाह का खात्मा किया तब ये सवाल उठ रहे है कि इजराइल को इतनी सटीक जानकारी मिल कैसे रही है.. और इस बात से सबसे ज्यादा ईरान परेशान है.. अब उसने इसकी जांच भी शुरू कर दी है.. शक के दायरे में पहला नाम जो आया है वो है ब्रिगेडियर जनरल इस्माइल कानी का.. कानी नाम आने के बाद सुप्रीम लीडर खामनेई ने खुद जांच की जिम्मेदारी संभाली है..
