Iran News: एक शीर्ष अमेरिकी अधिकारी के मुताबिक, राष्ट्रपति इब्राहिम रायसी (ebrahim raisi) 45 साल पुराने हेलिकॉप्टर (iran president helicopter crash) में उड़ान भर रहे थे। दशकों के प्रतिबंधों ने ईरान (iran) को नए विमान, स्पेयर पार्ट्स और तकनीकी जानकारी हासिल करने से रोक दिया है। परिणामस्वरूप, ईरान (iran helicopter) की विमान सुरक्षा को बहुत नुकसान हुआ है।
