ईरान ने ‘स्ट्रेट ऑफ हॉर्मुज’ किया बंद! तेल और गैस सप्लाई पर दुनियाभर में संकट?

Israel Iran War: जब से ईरान की संसद ने होर्मुज गलियारे (hormuz corridor) को बंद करने की मंजूरी दी है तभी से पूरी दुनिया को डर सताने लगा है. डर अर्थव्यवस्था और कारोबार संकट को लेकर है. क्योंकि आप भी जानते हैं ईरान और खासकर मिडिल ईस्ट के देशों के पास भरपुर तेल, गैस भंडारण है और ऐसे में कभी इन देशों पर कोई संकट आता है तो जाहिर सी

बात है हमारा डरना लाजिमी है क्योंकि हम बड़ी मात्रा में इन देशों से तेल खरीदते हैं. ऐसे तो भारत की अर्थव्यवस्था पर भी जोरदार असर पड़ेगा. यही वजह है अब इस होर्मुज गलियारे के बंद होने का डर हर किसी को सता रहा है. ऐसा होते ही 70 फीसदी तेल के दाम बढ़ जाएंगे.

और पढ़ें