इस बात पर अभी भी संदेह है कि IPL Final में पहुच चुकी टीम गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) अंतिम और फाइनल मुकाबले में राजस्थान (Rajsathan Royals) या बेंगलुरू (Royal Challengers Banglore) किससे भिड़ेगी। इस फाइनल मुकाबले के लिए दर्शकों के क्रेज का अंदाज़ इस बात से लगाया जा सकता है कि कुछ घंटों में ही ऑनलाइन टिकट (online ticket) बिक गए इतना ही नही जिन लोगों को टिकट नही मिल पाए उन्होंने ब्लैक (black) में टिकट का जुगाड़ कर डाला।