1911में19मार्च को ऑस्ट्रिया, डेनमार्क,जर्मनी और स्विट्जरलैंड में इंटरनेशल वूमन्स डे मनाया गया।रूस की महिलाओं ने 1913 में पहली बार फरवरी के आखिरी रविवार को इंटरनेशनल वूमन्स डे मनाया था।इसी साल दुनियाभर में 8 मार्च को ये दिन मनाने का फैसला भी लिया गया।