Mahakumbh Stampede: मौनी अमावस्या के स्नान पर्व के दौरान महाकुंभ मेले में बुधवार तड़के भगदड़ मचने से उत्तर प्रदेश सहित विभिन्न राज्यों के 30 श्रद्धालुओं की मौत हो गई। इसी बीच, मेले में ड्यूटी पर तैनात दरोगा अंजनी कुमार राय के निधन की खबर भी सामने आई। बताया जा रहा है कि भगदड़ के समय उनकी तैनाती संगम नोज पर थी। हालांकि, अधिकारियों का कहना है कि दरोगा अंजनी कुमार राय का निधन किसी बीमारी के कारण हुआ है।