NSA Ajit Doval की सुरक्षा में ऐसी भी क्या चूक हुई, कि बर्खास्त कर दिए 3 कमांडो?

16 फरवरी 2022 की सुबह साढ़े सात बजे…लाल रंग की एक एसयूवी सुरक्षा चेकिंग और रिस्ट्रिक्शन को धता बताते हुए दनदनाती हुई राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के बंगले के गेट तक आ पहुंची…इस एसयूवी को बंगलूरु का रहने वाला एक शख्स चला रहा था…