सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें इंडिगो की फ्लाइट के अंदर का एक हैरान कर देने वाला सीन दिख रहा है। मुंबई से कोलकाता जा रही फ्लाइट 6E-138 में एक शख्स ने अपने ही को-पैसेंजर को थप्पड़ जड़ दिया। दरअसल, पीड़ित पैसेंजर को फ्लाइट के दौरान पैनिक अटैक आया था, वो घबराया हुआ था और एयर होस्टेस उसकी मदद कर रही थीं। लेकिन तभी अचानक एक दूसरा यात्री आया और बिना कोई बात किए उसे जोर से थप्पड़ मार दिया।