Indigo Flight Turbulence: भारत-पाकिस्तान के बीच जारी तनाव (india pak tension) के दौरान एक बार फिर पाकिस्तान (pakistan) ने इंसानियत को शर्मसार करने वाली हरकत की है… सैकड़ों लोगों की जान को फिर से मुश्किल में डाला है…असल में 21 मई 2025 को एक इंडिगो की फ्लाइट दिल्ली से श्रीनगर (delhi to srinagar) जा रही थी… इस बीच भयानक टर्बुलेंस आया… जिसकी वजह से 227 यात्रियों की जान खतरे में पड़ गई थी… यह फ्लाइट एक बड़े तूफान से गुजर रही थी… जिसके कारण यह हादसा हुआ… यात्रियों ने इस डरावने पल को वीडियो में रिकॉर्ड किया… जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया… इस दौरान ही पाकिस्तान एयरस्पेस से पायलट ने लैंड करने की परमिशन मांगी थी… लेकिन पाकिस्तान ने नहीं दी… तो आइए जानते हैं इस रिपोर्ट में ऐसा क्यों हुआ…