इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस में भारत के उम्मीदवार जस्टिस दलवीर भंडारी को बड़ी जीत प्राप्त हुई है। जज के चुनावों में ब्रिटेन द्वारा अपनी उम्मीदवारी वापस लेने के बाद जस्टिस भंडारी ने वर्ल्ड कोर्ट में दोबारा जज का पद हासिल कर लिया है। न्यूयॉर्क स्थित संयुक्त राष्ट्र में हुए इन चुनावों में जनरल एसेंबली ने जस्टिस भंडारी को 183 वोट दिए, तो वहीं सिक्यूरिटी काउंसिल द्वारा उन्हें 15 वोट मिले।