Maldives Controversy: भारत और मालदीव (india vs maldives) के बीच तनाव चल रहा है। इस बीच एक बेहद महत्वपूर्ण खबर आई है। मालदीव (maldives) के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू (president muizzu) अगले कुछ सप्ताह में भारत की यात्रा पर आ सकते हैं। मालदीव (maldives) की ओर से जनवरी में ही मोहम्मद मुइज्जू (president muizzu) की भारत यात्रा का प्रस्ताव रखा गया है। मुइज्जू (muizzu) ने पिछले साल नवंबर में पदभार संभाला था। सत्ता में आने के बाद से वह तुर्की, संयुक्त अरब अमीरात का दौरा कर चुके हैं।