Israel-Hamas War: भारत सरकार के एक अधिकारी ने कहा कि भारत से फिलिस्तीन (Palestine) भेजी गई सामग्री में आवश्यक जीवन रक्षक दवाएं, सर्जिकल सामान (Surgical Items), तंबू, स्लीपिंग बैग, तिरपाल, स्वच्छता उपयोगिताएं (Sanitary Utilities), पानी साफ करने की दवाइयां सहित अन्य आवश्यक चीजें शामिल हैं। यह मदद रफा बॉर्डर के खोले जाने के बाद भेजी जानी शुरू हुई है। गाजा (Gaza) में पहला ट्रक दो दिन पहले पहुंचा था। अब तक 20 ट्रक यहां पहुंच चुके हैं।