मंगलवार को भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात की…राजनाथ सिंह तीन दिवसीय रुसी यात्रा पर रविवार को रुस की राजधानी मॉस्को पहुंचे थे…इस दौरान दोनों नेताओं ने कई अहम मुद्दों पर बातचीत की…इस वक्त जब रुस-यूक्रेन युद्ध सुर्खियों में है…तब दोनों नेताओं की ये मुलाकात और अहम हो जाती है…भारतीय रक्षा मंत्री ने कहा कि भारत हमेशा रुस के साथ खड़ा रहेगा…भारत के साथ रुस का रिश्ता मजबूत है…हमारी डिफेंस का मैक्सिमम सामान इन्हीं देशों से लिया जाता है…और ये बात भी सच है कि रुस दुनिया के पावरफुल देशों में शुमार है.
