S Jaishankar In Pakistan: भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर पाकिस्तान में SCO सम्मेलन (sco summit 2024 pakistan jaishankar) में पहुंचे हैं…ऐसे में दोनों देशों की आवाम की नजरें नेताओं की बातचीत पर हैं…चाहे वो व्यापार को लेकर हो या फिर क्रिकेट हो… या फिर आतंकवाद का मुद्दा… हर बातचीत के बाद खबरें जरूर आ रही हैं…अब एक ऐसी खबर आई है कि विदेश मंत्री जयशंकर (S Jaishankar) ने भारत-पाकिस्तान के खेल (India Pakistan Match) रिश्तों को लेकर क्या बातचीत की है…भारत-पाकिस्तान के मैच (India Pakistan Match) का इंतजार हर किसी को उतनी ही बेसब्री होता है…जितना कि दोनों देशों के खिलाड़ियों को रहता है…पाकिस्तानी मीडिया ने एक बार अफवाहें फैलाई कि दोनों देशों के क्रिकेट रिश्तों पर नेताओं ने बात की है…लेकिन बाद में भारतीय मीडिया के विश्वसनीय सूत्रों ने इसे अफवाह करार दिया…आपको जानकर हैरानी होगी पाकिस्तान की ओर से होने वाली आतंकी घटनाओं और खराब रिश्तों के चलते भारत सरकार ने करीब 17 साल से भारतीय टीम को पाकिस्तान जाने की इजाजत नहीं दी है…और अब सरकार का ये फैसला चैंपियंस ट्रॉफी की राह को भी मुश्किल बनाने जा रहा है…