Boycott Maldives: सोशल मीडिया युद्ध तब शुरू हुआ जब पीएम मोदी (pm modi) ने लक्षद्वीप (lakshadweep) में समुद्र तट पर घूमने और स्नॉर्कलिंग की तस्वीरें (pm modi lakshadweep) साझा कीं, जो केरल के तट के पास लक्षद्वीप (lakshadweep) सागर में एक दक्षिणी भारतीय द्वीप का समूह है। मालदीव (maldives) के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू (muizzu)ने मंगलवार को चीन से भारत-मालदीव विवाद के बीच उनके देश में अधिक पर्यटकों को भेजने के प्रयास तेज करने का आग्रह किया, जिसके कारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (pm narendra modi) के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी (maldives minister tweet) पर राजनयिक विवाद (maldives controversy) पैदा होने के बाद भारतीय पर्यटकों (indian tourists) द्वारा आरक्षण रद्द कर दिया गया था।