Trump Tariffs On India : अमेरिका की तरफ से उससे पहले एक नोटिस भी जारी किया गया है… उस नोटिस में कहा गया है कि… नया टैरिफ भारत पर 27 अगस्त से लागू हो जाएगा… अब जानकारी के लिए बता दें कि ट्रंप प्रशासन लगातार कह रहा है कि… भारत रूस से जो तेल खरीद रहा है… उसका सीधा असर नेशनल सिक्योरिटी पर पड़ रहा है… इसी वजह से भारत पर पहले तो सिर्फ 25 फीसदी का टैरिफ लगा था… लेकिन बाद में 25 फीसदी का अतिरिक्त टैरिफ और जोड़ दिया गया… वैसे हाल ही में अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वैंस ने भी सामने से इस बात को स्वीकार किया था कि… रूस पर दबाव बढ़ाने के लिए… उसकी तेल इकोनॉमी को झटका देने के लिए भारत पर सेकेंडरी टैरिफ लगाया जा रहा है…
