India France Rafale Deal: भारत और फ्रांस (India France) आज यानी 28 अप्रैल 2025 को भारतीय नौसेना के लिए 26 राफेल-एम फाइटर जेट्स (Rafale M Fighter Jets) की डील करने जा रहे हैं। यह डील करीब 63,000 करोड़ रुपये की होगी, जिसमें 22 सिंगल-सीट और 4 ट्विन-सीट विमान शामिल हैं। इससे पाकिस्तान (Pakistan) को बड़ा झटका लगेगा, क्योंकि ये जेट्स भारतीय नौसेना (Indian Navy) के प्रमुख युद्धपोत, आईएनएस विक्रांत और आईएनएस विक्रमादित्य पर तैनात किए जाएंगे। भारतीय नौसेना की ताकत और भी बढ़ जाएगी, जैसे 1971 में भारतीय नौसेना ने पाकिस्तान को धूल चटाई थी।