India China Face Off: अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) के तवांग सेक्टर (Tawang Sector) में 9 दिसंबर की रात चीनी सैनिकों (Chinese Army) के घुसपैठ की कोशिश को भले ही भारतीय सेना (Indian Army) ने नाकाम कर दिया हो, मगर उस झड़प की गूंज भारतीय संसद (Parliament of India) से लेकर अमेरिकी सत्ता (USA) के गलियारों तक अब भी सुनाई दे रही है। इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए अमेरिकी रक्षा विभाग (US Defence Department) ने कहा है कि वो इस घटना पर नजर बनाए हुए हैं। इधर कांग्रेस (Congress) नेता पी. चिदंबरम (P Chidambaram) ने इस पूरे मामले पर रक्षा मंत्री (Defense Minister) राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) के संसद में दिये गये बयान को नकारते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) को घेरने की कोशिश की है। इधर अरुणाचल प्रदेश के लगी सीमा पर सेना (Indo-China Border) से चौकसी बढ़ा दी है और भारतीय वायुसेना (IAF) भी पूरे क्षेत्र में कॉम्बिंग ऑपरेशन कर रही है, ताकि पीएलए (PLA) की नापाक हरकतों पर लगाम लगाया जा सके।