IND vs SRI Rohit Sharma ने जानबूझकर बनने दिया दासुन शनाका का शतक, तो उमरान मलिक बने रफ्तार किंग

IND vs SRI:वनडे मैच में उमरान मल्लिक ने अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया है…इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत के लिए सबसे तेज गेंद फेंकने वाले गेंदबाज बन गए हैं… उमरान ने श्रीलंका के खिलाफ 14वें ओवर में अपनी रफ्तार से बल्लेबाजों पर कहर बरपाया है… उन्होंने 14वें ओवर की अपनी पहली गेंद की शुरुआत 147 किलोमीटर प्रति घंटे से की… उमरान की दूसरी गेंद और तीसरी गेंद 151 किलोमीटर प्रतिघंटे की

रफ्तार की रही… लेकिन उनकी चौथी गेंद सारे रिकॉर्ड को तोड़ दिया…उमरान की यह 156 किलोमीटर प्रति घंटे की मापी गई है…

और पढ़ें