Operation Sindoor: भारतीय वायुसेना प्रमुख ACM एपी सिंह ने दावा किया कि ऑपरेशन सिंदूर 2025 में S-400 मिसाइल सिस्टम ने 5 पाकिस्तानी फाइटर जेट और एक AEW&C विमान को 300 किमी दूर से गिराया। जेकबाबाद और भोलारी एयरबेस पर हमलों ने पाकिस्तान की हवाई ताकत को कमजोर किया।